सुकमा। सुकमा के एलमागुंडा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हुए थे। आज मिनपा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस लाईन में पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और DGP डीएम अवस्थी भी इस मौके पर सुकमा में आयोजित शहीद जवानों के श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद
रहे।
Chhattisgarh: Chief Minister Bhupesh Baghel pays tribute to the 17 jawans who lost their lives in the encounter between security forces & naxals in Sukma yesterday. pic.twitter.com/RBqtcPUFRw
— ANI (@ANI) March 23, 2020
ये भी पढ़ें- प्रदेश के 17 जिलों में गैर जरुरी सेवाओं के लिए लॉक डाउन घोषित, खाद्…
इससे पहले सीएम बघेल सुबह तकरीबन नौ बजे रायपुर से सुकमा के लिए रवाना हुए थे। सीएम के साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कवासी लखमा भी सुकमा के लिए रवाना हुए थे। वहीं दूसरे हेलीकाप्टर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और DGP डीएम अवस्थी भी सुकमा के लिए रवाना
हुए थे। निर्धारित समय से पहले ही सभी की रवानागी हुई थी।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से लड़ने मस्जिदों के लिए एडवाइजरी घोषित, बच्चों- बुज…
बता दें कि सुकमा के एलमागुंडा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे। सर्चिंग के बाद सभी जवानों के शव बरामद किए गए हैं। शहीद जवानों में 12 डीआरजी और 5 STF के जवान हैं। इसके साथ ही नक्सली 15 हथियार और एक यूबीजीएल भी लूट ले गए हैं। बता दें कि कल एलमागुंडा इलाके में मुठभेड़ हुई थी। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टी कर दी है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में एक और कोविड 19 पॉजिटिव मिला, शहर में 5 हुई संक्रमित मरीज..
21 मार्च की शाम हुई इस बड़ी मुठभेड़ में 14 जवान घायल भी हुए थे जिन्हे रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस घटना में एक नक्सली का शव भी बरामद हुआ था। वहीं कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी खबरें थी।
Follow us on your favorite platform: