शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश | CM bhupesh Baghel order to make report for lite train shastri chaowk to tatibandh

शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 26, 2019 1:36 pm IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नुआम टेक्नोप्रन्योर प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नुआम टेक्नोप्रन्योर प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल के सामने लाइट रेल सिस्टम का प्रेजेंटेशन दिया। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट रेल चलाया जा सकता है। बैठक में नया रायपुर से दुर्ग तक लाइट रेल चलाने की संभावनाओं पर चर्चा भी की गई। सीएम भूपेश बघेल ने कंपनी के पदाधिकारियों को शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट रेल चालने के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: मोदी सरकार 2.0 के 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड, 2022 तक मिलेगी कई सुविधाएं, सरकार ने रखा ये लक्ष्य

बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों से परीक्षण के तौर पर शास्त्री चौक से टाटीबंध तक इसे चलाने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: स्काई वॉक को लेकर हाई पॉवर कमेटी की बैठक, लोगों ने दी अलग अलग राय, फुट ओव्हर ब्रिज के पक्ष में ज्यादा लोग

बैठक में नुआम टेक्नोप्रन्योर के अधिकारियों ने बताया कि लाइट रेल सिस्टम रूस की तकनीक पर आधारित है। यह रेल बैटरी चलित है। इस रेल में आठ बोगी रहती है, जो एलिवेटेड रूट पर चलती है, आठ बोगी के रेल में एक हजार 68 यात्री यात्रा कर सकते है। यह रेल पूर्णतः वातानुकूलित रहती है और इसमें वाईफाई सिस्टम सहित सभी आधुनिक सुविधाएं रहती है। रेल लाइन के किनारे सोलर पैनल रहते है, जिसमें स्ट्रीट लाईट भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा रेल मार्ग पर टेलीकाम केबल आदि लगाने की व्यवस्था रहती है। एलीवेटेड रेल लाइन बनाने के लिए 3X3 फीट चौड़ी भूमि की आवश्यकता होगी।

Read More: दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड का मास्टर माइंड नक्सली दीपक गिरफ्तार, संतरी की कनपटी पर गन रख हुए थे फरार

कम्पनी के अधिकारियों ने प्रस्ताव किया कि इसके निर्माण का पूरा खर्च वहन किया जाएगा। कम्पनी इसे 30 साल चलाने के बाद शासन को सौंप देगी। इस रेल को लाइट रेल के लिए 70 साल गारंटी दी जाएगी। कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी द्वारा लाइट रेल परियोजना में दो वर्ष में 100 किलोमीटर रेल लाइन स्थापित कर संचालित किया जा सकता है। इस रेल को कार्गो की तरह उपयोग भी लाया जा सकता है।

Read More: इस शहर को जल्द मिलेगा जिले का दर्जा, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, अपर परिवहन आयुक्त एसआरपी कल्लूरी और कंपनी के गाग्रेन, मंडकोव, करण जज, सत्येन्द्र सिंह, प्रसन्ना शेठ्ठी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More: अक्षय कुमार का ‘बच्चन पांडेय’ अवतार, ‘मिशन मंगल’ के बाद इस फिल्म में ​देखिए दमदार लुक

 
Flowers