राज्यसभा MP दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा पर बोले CM भूपेश बघेल, BJP डरा धमका कर लोगों को खींच रही अपनी ओर, आईडियोलॉजी से नहीं करती आकर्षित | CM Bhupesh Baghel on Rajya Sabha MP Dinesh Trivedi resigns

राज्यसभा MP दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा पर बोले CM भूपेश बघेल, BJP डरा धमका कर लोगों को खींच रही अपनी ओर, आईडियोलॉजी से नहीं करती आकर्षित

राज्यसभा MP दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा पर बोले CM भूपेश बघेल, BJP डरा धमका कर लोगों को खींच रही अपनी ओर, आईडियोलॉजी से नहीं करती आकर्षित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 10:14 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा से इस्तीफा देने पर कहा है कि भाजपा अपने आदर्श और आईडियोलॉजी से किसी को आकर्षित नहीं करती, वह लोगों को डरा धमका कर अपनी ओर खींच रही है, अपनी लकीर बड़ी करने के बजाए दूसरे की लकीर छोटी करने में भाजपा जुटी है। आज ही टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में अभी नहीं लगाई जाएगी ‘कोवैक्सीन’, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- तीसरे ट्रायल…

वहीं सीएम बघेल ने आज नवा रायपुर स्मार्ट सिटी की फंडिंग रोकने पर कहा कि भाजपा काल में हजारों करोड़ रुपए फूंक दिए गए, सब कमीशन के लिए किया गया और कमीशन लेकर निकल गए, हम उसे बसाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी, मंत्री, नेता, जनप्रतिनिधि वहां बसेंगे तो बसाहट शुरू होगी। अगर केंद्र ने फंडिंग रोकी है तो हम फिर से बात करेंगे, केंद्र से फंड जारी करने का अनुरोध करेंगे।  इसके अलावा राज्य में धर्मांतरण की घटना पर राज्यपाल की ओर से चिंता जताए जाने पर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के लिए कानून बने हुए हैं, अगर कोई घटना है तो जानकारी हमारे पास भेजें सख्त कार्रवाई होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः सीएम हाउस में शनिवार को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, 1 लाख करोड़ के ब…

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल मैनपाट महोत्सव में शामिल होने रवाना होने से पहले बातचीत में बोधघाट परियोजना पर विरोध करने वालों को कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती कि आदिवासियों का विकास हो, 15 साल के शासन में विकास तो नहीं किया जमीन छीनने का भी प्रयास कर लिया। कांग्रेस उन्हें फिर से पट्टा देने का काम कर रही है, संसाधनों पर भी हमने आदिवासियों को अधिकार दिया है। बोधघाट परियोजना का विरोध करने वाले बताएं कि आदिवासियों के खेत में पानी कैसे पहुंचे? जमीन मिल रही है लेकिन पानी नहीं होगा तो खेती नुकसान का धंधा हो जाएगा। सीएम ने कहा कि विरोध करने वाले नेता बताएं कि उनके खेत में पानी पहुंच रहा है या नहीं। विरोध करने वाले नक्सली बताएं कि तेलंगाना और हैदराबाद में बांध बने हैं या नहीं, वहां के खेतों में पानी मिल रहा या नहीं, हम बोधघाट बांध पर अडिग नहीं लेकिन विरोध करने वाले विकल्प बताएं। 

ये भी पढ़ेंः DGP डीएम अवस्थी के खिलाफ आरक्षकों ने की अभद्रता, प्रमोशन नहीं होने …