CM भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के दौरे पर : लोकार्पण, भूमिपूजन एवं आमसभा सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें 6 जनवरी तक का कार्यक्रम | CM Bhupesh Baghel on a tour of Bilaspur division: There will be many programs including inauguration, Bhoomipujan and general assembly

CM भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के दौरे पर : लोकार्पण, भूमिपूजन एवं आमसभा सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें 6 जनवरी तक का कार्यक्रम

CM भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के दौरे पर : लोकार्पण, भूमिपूजन एवं आमसभा सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें 6 जनवरी तक का कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 3, 2021/10:20 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 02 जनवरी से बिलासपुर संभाग के दौरे पर हैं, वे कल 4 जनवरी को कोरबा जाएंगे, जहां सीएम बघेल लोकार्पण, भूमिपूजन एवं आमसभा सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 5 जनवरी को जांजगीर-चांपा और 6 जनवरी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर रहेंगे।  

ये भी पढ़ें- राजधानी में चाकूबाजी की घटना से आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की

मुख्यमंत्री बघेल 4 जनवरी को सुबह 11.30 बजे बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम सेलर पहुंचेंगे और वहां गौठान का निरीक्षण करेंगे। वे ग्राम सेलर हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा 12.45 बजे कोरबा जिले के करतला तहसील के ग्राम महोरा पहुंचेंगे और गौठान का निरीक्षण करेंगे। सीएम बघेल हेलीकॉप्टर द्वारा 1.40 बजे जिला मुख्यालय कोरबा पहुंचेंगे और ओपन थियेटर घण्टा घर मैदान में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दिन के 3.20 बजे सीएसईबी गेस्ट हाउस में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधिमंडलों और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा सतरेंगा पर्यटन स्थल पहुंचेंगे और 4.05 बजे से विभिन्न मस्त्यिकी समूहों को सामग्री वितरण के बाद सतरेंगा पर्यटन स्थल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री सतरेंगा में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: राहुल गांधी का हमला, ‘हर एक किसान अपना अधिकार लेकर रहेगा’

मुख्यमंत्री बघेल 5 जनवरी को सुबह 10: 50 बजे सतरेंगा से पाली तहसील के ग्राम पोलमी आएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जांजगीर चांपा जिले के विकासखंड बलौदा के ग्राम औरईकला पहुचेंगे और यहां गौठान का निरीक्षण करेंगे तथा स्व सहायता समूहों से चर्चा के बाद 12.45 बजे विकासखंड नवागढ़ के ग्राम सरखों में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के हाईस्कूल ग्राउण्ड में 1.15 बजे किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और विभिनन विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 3.50 बजे दिव्यांग स्कूल एवं लाइब्रेरी के अवलोकन के बाद शाम 4.10 बजे भीमा तालाब के सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे। वे शाम 4.45 बजे विभिन्न संगठनों के प्रमुखों, समाज प्रमुखो, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। CM बघेल रात्रि विश्राम जांजगीर-चांपा में करेंगे।

ये भी पढ़ें- शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया खेमे को इन दो विधायकों को

 मुख्यमंत्री 6 जनवरी को सर्किट हाउस जांजगीर चांपा से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर पेण्ड्री पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.15 बजे गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत जोगीसार पहुंचेंगे। जहां वे नरवा स्टापडेम का निरीक्षण करेंगे एवं महिला स्व सहायता समूह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा एक बजे विकासखंड मरवाही के ग्राम दानीकुंडी पहुंचेंगे और वहां विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन और विभिन्न योजनाओं में सामग्री और चेक वितरण करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। वे 2.15 बजे दानीकुंडी में विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र का निरीक्षण करेंगे और 3.15 बजे से विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे दानीकुंडी से प्रस्थान कर शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे।