रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जून और 15 जून को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जून को दोपहर 2.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके बाद सीएम वहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।
ये भी पढ़ें: कर्ज माफी योजना के क्रियान्वयन में देर, दो सहकारी बैंकों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस
बता दे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शुक्रवार से तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। उनकी ओर से दिल्ली में 14 जून को डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है। इस डिनर पार्टी में कांग्रेस नेताओं के साथ 6 राज्यों के कांग्रेस के सीएम भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत, 6 मजदूर झुलसे, ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से बस्तर को दो बड़ी सौगात मिलेगी। एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट के ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती की परीक्षा अब दंतेवाड़ा में ली जाएगी। इसके साथ ही, नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद के बजाय नगरनार में खुलेगा।
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago