बुधवार को आम जनता से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री निवास पर आप सबका स्वागत है | CM Bhupesh Baghel meets on Wednesday Wrote in the tweet - Welcome to the Chief Minister's residence

बुधवार को आम जनता से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री निवास पर आप सबका स्वागत है

बुधवार को आम जनता से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री निवास पर आप सबका स्वागत है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: July 2, 2019 1:56 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आम जनता से मिलेंगे। खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर अधीनस्थ ने लगाए गंभीर आरोप, सामान्य प्रशासन को पत्र …

अपने ट्वीट संदेश में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं, प्रत्येक जगह अपनी जनता से मिलना चाहता हूं, चाहे वह मेरा निवास ही क्यों न हो। मुख्यमंत्री निवास पर आप सबका स्वागत करता हूं ।

ये भी पढ़ें- बच्चों को ले जाया जा रहा था मदरसा, हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से रेस्क्यू किए गए 7 नाबालिग

बता दें कि सीएम बघेल ने ये ट्वीट कल यानि बुधवार को आम जनता से मिलने और उनकी समस्याओं को सुलझाने बाबत ट्वीट किया है। बता दें कि बघेल सरकार के हर मंत्री अलग-अलग दिवसों पर जन चौपाल के अंतर्गत लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका स्थल पर समाधान करने की कोशिश करते हैं। 

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”hi”><p lang=”hi” dir=”ltr”>Announcement- (मुख्यमंत्री जन चौपाल)<br><br>लोकतंत्र में संवाद होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है। जनता और जनसेवक की बीच मुलाकातों का सिलसिला सदैव जारी रहना चाहिए।<br><br>माननीय मुख्यमंत्री <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw”>@bhupeshbaghel</a> जी कल 3 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में जनता से रुबरु होंगे।<br><br>&quot;गढ़बो नवा छत्तीसगढ़&quot; <a href=”https://t.co/5tUG5NQW4U”>pic.twitter.com/5tUG5NQW4U</a></p>&mdash; INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) <a href=”https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1146049429817839616?ref_src=twsrc%5Etfw”>2 जुलाई 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oQjJrYonmWk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers