रायपुर। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त जीत हासिल हुई है । सभी महापौर और अध्यक्षों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलवाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने एक कार्यक्रम दिल्ली में रखा है ।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के रण में कौन मारेगा बाजी, ‘आप’ बने रहेंगे ‘खास’? क्या कहती …
शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश गुरुवार रात को दिल्ली रवाना हो गए । उनके साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी दिल्ली रवाना हुए है । जबकि महापौर और अध्यक्ष पहले ही दिल्ली पहुंच चुके है ।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने से किया इनकार, नागरिकता कानून पर …
इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस अध्यक्ष के सामने राज्य सरकार की एक साल की रिपोर्ट भी सौंपेंगे । दिल्ली प्रवास के दौरान सभी महापौर द्वारा दिल्ली में स्कूलों की व्यवस्था देखने पर भूपेश बघेल ने कहा कि जहां कहीं भी अच्छे काम हो रहे हैं उन्हें देखना चाहिए, जो प्रदेशहित में हो उसे अडॉप्ट कर लेना चाहिए ।
Follow us on your favorite platform: