सीएम भूपेश बधेल ने किया 'सुगम सड़क योजना' का शुभारंभ अब प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना होगा आसान | CM Bhupesh Baghel launch Mukhyamantri Sugam sadak yojna today

सीएम भूपेश बधेल ने किया ‘सुगम सड़क योजना’ का शुभारंभ अब प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना होगा आसान

सीएम भूपेश बधेल ने किया 'सुगम सड़क योजना' का शुभारंभ अब प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना होगा आसान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: June 19, 2020 5:48 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेगे। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।

Read More: आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर निकली भर्ती, 6 जून तक कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है, परंतु भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है। हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क और मरीजों को फल वितरित कर रहे हैं।

Read More: रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सभी मॉल, दुकानें रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहंुुचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।

Read More: 20 और 21 जून को सूर्य ग्रहण के दौरान नर्मदा में स्नान करने पर लगी पाबंदी, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग वी. के. भतपहरि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: मध्यप्रदेश में 24 घंटे में मिले 156 नए कोरोना मरीज, 116 मरीजों ने जीत जंग, प्रदेश में अब 2339 एक्टिव केस