CM भूपेश बघेल ने कसरत कर युवाओं को दिया फिटनेस मंत्र, आदिवासी क्षेत्र में सर्व-सुविधायुक्त फिटनेस सेंटर का किया अवलोकन | CM Bhupesh Baghel gave fitness mantra to youth by exercising Observation of well-equipped fitness center in tribal area

CM भूपेश बघेल ने कसरत कर युवाओं को दिया फिटनेस मंत्र, आदिवासी क्षेत्र में सर्व-सुविधायुक्त फिटनेस सेंटर का किया अवलोकन

CM भूपेश बघेल ने कसरत कर युवाओं को दिया फिटनेस मंत्र, आदिवासी क्षेत्र में सर्व-सुविधायुक्त फिटनेस सेंटर का किया अवलोकन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: February 1, 2021 12:07 pm IST

रायपुर। देश और प्रदेश की प्रगति में महती भागीदारी निभाने वाले युवाओं को उनकी सेहत को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही अच्छे और सकारात्मक विचार का वास होता है। जिससे इंसान अपनी दिनचर्या के साथ ही पूरे जीवन का भरपूर आनंद ले सकता है। उन्होंने सफल दिनचर्या के लिए प्रतिदिन व्यायाम और योग को महत्वपूर्ण बताया।

read more: 10वीं कक्षा की परीक्षा देगा पांचवी पढ़ने वाला लिवजोत सिंह अरोड़ा, 16…

सीएम बघेल ने वनांचल आदिवासी क्षेत्र सुकमा के स्वामी विवेकानंद परिसर में आज फिटनेस सेंटर के अवलोकन के दौरान जिम में स्वयं कसरत कर युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद बस्तर दीपक बैज सहित विधायक  मोहन मरकाम भी उपस्थित थे।

read more: सीएम भूपेश बघेल ने सुकमावासियों को दी 225 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, हितग्राहियों को 65…

स्वामी विवेकानंद परिसर में 11 लाख की लागत से निर्मित सर्व सुविधा युक्त फिटनेस सेंटर में ट्रेडमिल, साइकिलिंग, मल्टीजिम, ट्राइसेप मशीन, लेग प्रेस, बेंच प्रेस आदि उपकरण उपलब्ध हैं। फिटनेस सेंटर में रोजाना वर्जिश के लिए आने वाले युवा अभिषेक शर्मा ने बताया कि सुकमा में सर्व सुविधा युक्त जिम के संचालन से वे बहुत खुश हैं। वे खुद को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए रोजाना शाम को फिटनेस सेंटर आते हैं। उन्हे फिटनेस सेंटर में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों के साथ ही कुशल प्रशिक्षकों का सहयोग मिलने से कसरत करने में बहुत आनंद आता है।