रायपुर: सीएम भूपेश बघेल रविवार को झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने झारखंड रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो बीजेपी देश के नक्शे में छाई हुई थी, आज वो टुकड़े-टुकड़े हो गई है।
इस दौरान उन्होंने मेयर चुनाव को लेकर कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से सभी के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। सब जानना चाहते हैं कि मेयर,सभापति कौन होगा? कांग्रेस सभी निगमों में जीतने की कोशिश करेगी।
Read More: 8 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट
उन्होंने आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाए गंभीर आरोपों पर कहा कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है। यहां इस प्रकार का बयान नहीं दिया जाना चाहिए। धान खरीदी को लेकर जो बातें रखी गई हैं वह केवल बीजेपी की है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही ज्ञापन सौंपी है। धान खरीदी को लेकर बिचौलिए और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ाई बरती जा रही है।
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में आज दोपहर दो बजे मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। सोरेन ने इस आयोजन को नए झारखंड के युग का ‘संकल्प दिवस’ बताया है। समारोह के दौरान सोरेन को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। जबकि इस खास मौके पर देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।
Read More: महापौर के अभिनंदन समारोह के दौरान मची भगदड़, समर्थकों ने एक युवक पर जमकर बरसाए लात घूंसे