रमजान माह के शुभारंभ पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद | CM Bhupesh Baghel congratulated the people of the state at the beginning of Ramadan

रमजान माह के शुभारंभ पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

रमजान माह के शुभारंभ पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: April 24, 2020 4:15 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पवित्र रमजान माह के शुभारंभ के अवसर पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को मुबारकबाद दी है। बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रमजान नेकियों, रहमतों और बरकतों का महीना है। यह महीना जहां देश और दुनिया के लिए प्यार एवं भाईचारे का पैगाम लेकर आता है, वहीं यह हमें आत्म अनुशासन से जीवन जीने की प्रेरणा देता है।

Read More: मुबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 357 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 11 की मौत, महाराष्ट्र में 6000 पार पहुंची मरीजों की संख्या

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि इस वर्ष यह पवित्र महीना कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा है कि समस्त मानव जाति के लिए प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम लेकर आने वाले इस महीने में हम सब मिलकर देश-प्रदेश की खुशहाली की दुआ करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रमजान का यह महीना प्यार, भाईचारा, रहमत और बरकत लेकर आए। उन्होंने अपील की है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी घर पर ही रहे और सुरक्षित रहें। संकट के इस समय में लॉकडाउन और फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रमजान के महीने की इबादतें भी अपने-अपने घर में ही करें।

Read More” छत्तीसगढ़ में बाघों और राजकीय पशु वनभैंसा की संख्या बढ़ाने हरसंभव पहल: वन मंत्री मोहम्मद अकबर