सीएम भूपेश बघेल ने JEE एडवांस में सफलता के लिए प्रयास के विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएं | CM Bhupesh Baghel congratulated and congratulated the students of striving for success in JEE Advanced

सीएम भूपेश बघेल ने JEE एडवांस में सफलता के लिए प्रयास के विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

सीएम भूपेश बघेल ने JEE एडवांस में सफलता के लिए प्रयास के विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: October 5, 2020 2:16 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेईई एडवांस परीक्षा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने इस परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जेईई एडवांस परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालयों के 38 विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश के लिए सफलता प्राप्त की है। आईआईटी में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा के आज सोमवार को घोषित परीक्षा परिणामों में आदिम जाति विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभाग के सचिव डीडी सिंह और संचालक शम्मी आबिदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Read More: 17 से 23 दिसंबर तक होगा ‘6वां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव’का आयोजन, दिवंगत फिल्मी कलाकारों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 157 विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए। इनमें से 146 विद्यार्थी ने 27 सितम्बर को आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए और 38 छात्र आईआईटी में प्रवेश के लिए क्वालीफाई हुए हैं। जेईई एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले सर्वाधिक 28 विद्यार्थी प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर के हैं। इसके अलावा प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग और प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर से तीन-तीन, प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर एवं प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर से दो-दो विद्यार्थी सहित कुल 38 विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश हेतु क्वालीफाई किया है।

Read More: सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- कुछ अराजकतावादी लोग देश में सांप्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा फैलाने की कर रहे साजिश

आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय के अब तक 52 विद्यार्थी आईआईटी/समकक्ष में, 173 विद्यार्थी एनआईटी/ट्रिपलआईटी/समकक्ष, 35 विद्यार्थी, मेडिकल कॉलेजों में और 695 विद्यार्थी विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेशित हो चुके हैं।

Read More: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, टीम में दो बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

 
Flowers