रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज 38वीं सालगिरह है, इस अवसर पर उन्होने अपनी पत्नी के साथ केक काटकर अपनी सालगिरह मनाई। 38 साल पहले 3 फरवरी को ही उन्होने मुक्तेश्वरी बघेल के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी।
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, प्रदेश के कई जग…
अपनी शादी की सालगिरह पर सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर की है, इस फोटो में सीएम भूपेश अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आ रहे हैं, इसी फोटो को शेयर कर सीएम बघेल ने सालगिरह पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें: चर्चित नान घोटाला मामले में नया मोड़, पूछताछ के लिए SIT ने IFS कौशल…
सीएम भूपेश ने लिखा है- ‘हर उतार-चढ़ाव एवं सुख-दुःख में सदैव सहभागी रहीं मेरी जीवन साथी मुक्तेश्वरी आज ही के दिन 38 वर्ष पहले मेरे जीवन का हिस्सा बनीं, आज इस ख़ास दिन पर प्रेषित शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’
हर उतार-चढ़ाव एवं सुख-दुःख में सदैव सहभागी रहीं मेरी जीवन साथी मुक्तेश्वरी आज ही के दिन 38 वर्ष पहले मेरे जीवन का हिस्सा बनीं।
आज इस ख़ास दिन पर प्रेषित शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/exWALlzaQx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2020
ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले सीएम भूपेश बघेल का मंत्रियों से मंथन जारी, उमेश पट…
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
3 hours ago