रायपुर: कोरोना संकट के बीच सीएम भूपेश बघेल ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक सीएम हाउस में बुलाई गई है। बैठक में आबकारी मंत्री कावासी लखमा, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला बाल विकास अनिल भेड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, phe मंत्री रुद्र गुरु, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और वित्त मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद हैं।
वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन 3.0 के पहले दिन शराब दुकानें खोल दी गई है। शराब दुकानें खुलने के पहले ही दिन शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदेश में पहले ही दिन आज 25 करोड़ रुपए से ज़्यादा की शराब बिक्री की गई है। प्रदेश की लगभग 600 दुकानों में यह बिक्री हुई है। इस लिहाज से देखा जाए तो अन्य दिनों की अपेक्षा 50% ज़्यादा बिक्री हुई है।
Read More: लॉक डाउन के बीच 27 नायब तहसीलदारों का तबादला, देखिए सूची
बता दें कि प्रदेश में लगभग 600 दुकानों से आज शराब की बिक्री की गई, रेड जोन को छोड़कर अन्य पूरे प्रदेश में शराब दुकानें खोलने का आदेश कल ही जारी हो गया था, इसके लिए आबकारी विभाग ने तैयारियां भी की थी। आज सुबह से ही लोगों की लंबी लंबी लाइन देखी गई।