रायपुर। मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरु हो गई है। आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। वहीं CM भूपेश बघेल मरवाही की जनता से विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की है।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने बोला हमला, कहा- कमलनाथ ने किसानों के सिर पर ब्याज
CM ने ट्वीट कर मतदान करने की अपील की है। CM ने ट्वीट में लिखा गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़, वहीं CM भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता से कहा कि 18 वर्ष बाद षडयंत्रकारियों से आजाद होने का समय आ गया है।
मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए 19 जिलों के 28 विधानसभा सीटों में कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा
बता दें कि मरवाही के चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। BJP से डॉ गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ केके ध्रुव के बीच मुख्य मुकाबला है।
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर लगी रोक पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चुनाव
286 मतदान केंद्रों में 126 संवेदनशील और 4 बूथ अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं। मरवाही में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं।