सीएम भूपेश बघेल की जनता से अपील, कहा- कोरोना से रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से करें पालन | CM Bhupesh Baghel Appeal to Public Strictly follow the prevention and prevention measures from Corona

सीएम भूपेश बघेल की जनता से अपील, कहा- कोरोना से रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से करें पालन

सीएम भूपेश बघेल की जनता से अपील, कहा- कोरोना से रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से करें पालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 25, 2020 10:05 am IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर सहित प्रदेश वासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्हांेने कहा है कि कोरोना का अभी इलाज नहीं है, न ही वैक्सीन आ पाया है। इससे बचाव में ही सुरक्षा है। गाईडलाईन के अनुसार मास्क, सेनेटाईजर और फिजिकल डिस्टंेंसिंग का लगातार कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। बघेल आज यहां सोनाखान भवन में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

Read More: गायों की मौत पर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बघेल ने कहा कि राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिन्ता का विषय है। रायपुर के लोग जागरूक हैं। बचाव के उपायों का पालन कर संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के सभी ऐहतियाती उपायों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। अभी छत्तीसगढ़ में दिल्ली, मुंबई जैसी स्थिति नही है।

Read More: शार्ट ड्रेस पहने शिव दर्शन करने मंदिर पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस.. हो गईं ट्रोल

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 6819 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2216 मरीजों का उपचार जारी है।

 
Flowers