रायपुर: भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है, वहीं देश लॉक डाउन 3.0 लॉक डाउन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों से अपील की है कि ‘बाहर से आने वाले प्रशासन को सूचना दें’ और खुद क्वारंटाइन हो जाएं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि जानकारी छिपाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए प्रदेश की सीमा में गाड़ियों का इंतजाम रहेगा, पैदल आने वालों को गाड़ियां उपलब्ध कराएंगे। बाहरी राज्यों से आने वालों की सूचना प्रशासन को दें।
वहीं, दूसरी ओर सरकार ने मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने कहा है कि अन्य राज्यों के श्रमिक जो छत्तीसगढ़ के रास्ते से होकर अपने राज्यों में जाएंगे उनके लिए यह प्रावधान किया गया है कि वो राज्य की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पर अपना पंजीयन करा लें और वहीं पर रूके, उनके वहीं पर रूकने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे श्रमिकों को राज्य की सीमा से उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
मेरा यह संदेश छत्तीसगढ़ के उन भाई-बहनों के लिए है, जो कमाने-खाने हेतु प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में गए हैं.. pic.twitter.com/4F1r3jZGFY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 28, 2020