सीएम भूपेश बघेल ने किसानों से की पैरा दान करने की अपील, खेतों में जलाने पर कट सकता है धान का बोनस! | CM Bhupesh Baghel appeal to Farmer for donate parali

सीएम भूपेश बघेल ने किसानों से की पैरा दान करने की अपील, खेतों में जलाने पर कट सकता है धान का बोनस!

सीएम भूपेश बघेल ने किसानों से की पैरा दान करने की अपील, खेतों में जलाने पर कट सकता है धान का बोनस!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : December 4, 2019/1:41 am IST

दुर्ग: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों को पैरा दान करने की अपील की है। वहीं सीएम ने किसानों को कहा है कि आप लोग पैरा खेतो में न जलाए और इसके गौठानों तक पहुंचाएं। इससे पर्यावरण दूषित होने से बचे और पशुओं को चारा मिल सकेगा। बटरेल की सभा में जहां लोगो को करोड़ो रूपए के विकास की सौगात दी वहीं सीएम ने किसानों से कहा कि कहीं आने वाले समय में हमको ये नियम न बनाना पड़े। इसके तहत जो पैरा जलाएगा उसको बोनस नहीं दिया जाएगा और पैरा दान करने वालों को ही धान का बोनस दिया जाएगा।

Read More: छत्तीसगढ़ के तीन बड़े कारोबारियों के दफ्तर में जीएसटी की दबिश, बड़ी कर चोरी का खुलासा

भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार इन सब के लिए भी नियम बना सकती है। इसलिए असुविधा से बचने और पर्यावरण को बचाने धान के पैरा को बैलर मशीन से इकठ्ठा करवाएं और गौठान तक पहुंचाए। सीएम बघेल इस बात से पाटन क्षेत्र के किसान प्रभावित हुए हैं और अब गौठान में पैरा दान करने को आगे आ रहे हैं।

Read More: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, बस्तर संभाग के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार,देखें पूरी सूची

वहीं जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने भी पैरा नही जलाने के निर्देश ग्राम पंचायतों में जारी कर दिए हैं। अब ऐसा करते पाए जाने वालों पर पंचायते कार्यवाई कर सकेंगी।

Read More: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, 57 नगर पंचायत, 20 नगर पालिकाओं की सूची की गई जारी