बलरामपुर। बलरामपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हाईस्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित किया और उससे पहले लगभग 250 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह और विधायक भरत सिंह व चिन्तामणि महाराज भी मौजूद थे। जिले में सीएम की पहली आमसभा थी इसलिए कोविड के बाद भी सीएम को सुनने के लिए यहां पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। मुख्यमंत्री ने आम सभा को संबोधित करते हुए बलरामपुर में उद्यानिकी कॉलेज, चांदो, रघुनाथ नगर डोरा कोचली में तहसील सहित कई घोषणाएं की।
ये भी पढ़ें:आठवीं पास लोगों को भी प्रवेश देगा यह विश्वविद्यालय, रोजगार दिलाने में भी करेगा मदद
सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए विकास की घोषणाएं की स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह की मांग पर सीएम ने बलरामपुर जिले में उद्यानिकी खोलने की बड़ी घोषणा की इसके अलावा चांदो, रघुनाथ नगर, डोरा कोचली में तहसील वह बरियों में उप तहसील के साथ ही सिंचाई परियोजना सामरी से चांदो सड़क, रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 से 100 बिस्तर अस्पताल, रामचन्द्रपुर और कोचलि में केंद्रीय सहकारी बैंक बनाने की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें:उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का करंट, 9 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिजली क…
इसके अलावा तातापानी और रनहत में पुलिस चौकी, सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र के भी 51 गांव में वनोपज की खरीदी की घोषणा की, सीएम ने अपने भाषण में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम के नाम से भाजपा ने काफी वोट मांगे लेकिन कभी उनके बारे में नहीं सोचा कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां पर राम वन गमन पथ बनाया जा रहा है। सीएम ने 70 सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाने पर सभी लोगों का धन्यवाद भी दिया। टीएस सिंह देव ने अपने भाषण में कहा कि भूपेश बघेल के 5 साल के कार्यकाल के दौरान कई विकास की झलकियां देखने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स वाली आंटी ने किए सनसनीखेज खुलासे, घर से संचालित करती थी सेक्…
हाई स्कूल मैदान पर आम सभा का आयोजन किया गया था सभा स्थल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना कर 250 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी, उसके बाद वहां पर लगे विभिन्न विभागों के स्टाल का भी निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री का यहां काफी दिनों बाद दौरा था इसीलिए कोविड नियमों का पालन करते हुए सीएम ने स्वागत तो नहीं कराया लेकिन समर्थकों और ग्रामीणों से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। सभा को सभी मंत्रियों और विधायकों ने संबोधित किया इस दौरान स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव वह भूपेश बघेल एक साथ अगल-बगल बैठे हुए दिखे।