अंबिकापुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज अपने संबोधन में कहा कि ऐसी कोई सोसायटी नहीं जहां किसानों को परेशानी हो, ये मेरे लिए संतोष का विषय है। सीएम ने मंत्री अमरजीत भगत को बधाई देते हुए कहा कि ‘अमरजीत भगत ने बारदाने की दिक्कत दूर की। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों के साथ मिलकर हमने लड़ाई लड़ी, छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जिसने 3 महीने का मुफ्त चावल दिया।
ये भी पढ़ें:‘बाबा लाएंगे कांति’ किस बाबा पर आधारित है वेब सीरीज ‘आश्रम’? कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा को थमाया नोटिस
सीएम बघेल ने कहा कि मुझे खुशी है कि अमरजीत भगत ने काम को सफल बनाया, सीएम ने कोरोनाकाल में किये गए काम को लेकर मंत्री टीएस सिंह देव की भी सराहना की, नगरीय प्रशासन के काम के लिए मंत्री शिव डहरिया की तारीफ की और उच्च शिक्षा और शिक्षा से जुडे कार्यों के लिए दोनों मंत्रियों उमेश पटेल और प्रेमसाय सिंह टेकाम की तारीफ की।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने प्रदेश के पहले ‘गोधन एम्पोरियम’ का…
सीएम ने कहा कि 13 सौ 36 करोड़ का लाभ सितंबर तक में दिया, बिजली बिल हाफ करने से अक्टूबर में 26 परसेंट टैक्स कलेक्ट करके देश में नम्बर 1 बने, पूरे देश में पहली सरकार जो 2 रु किलो में गोबर की खरीदी शुरू की, CM ने यहां पर सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज खोलने की घोषणा की, साथ ही कहा कि दरिमा एयरपोर्ट भी संचालित हो ऐसा प्रयास है, उन्होंने मैनपाट में बौद्ध सर्किट की शुरुवात करने की घोषणा की और विधायकों की मांग पर सड़कों को स्वीकृत करने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे अनोखी घड़ी, कभी नहीं बजता है 12, इसकी…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HecG91Zld9I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
16 hours ago