CM भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम ने जीरम घाटी हमले में दिवंगत कांग्रेस नेताओं को दी श्रद्धांजलि, बोले- हमें अब तक नहीं मिला न्याय | CM Bhupesh Baghel and PCC Chief Mohan Markam pay tribute to late Congress leaders in Zeeram Valley attack, said - we have not got justice yet

CM भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम ने जीरम घाटी हमले में दिवंगत कांग्रेस नेताओं को दी श्रद्धांजलि, बोले- हमें अब तक नहीं मिला न्याय

CM भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम ने जीरम घाटी हमले में दिवंगत कांग्रेस नेताओं को दी श्रद्धांजलि, बोले- हमें अब तक नहीं मिला न्याय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: May 25, 2021 7:31 am IST

रायपुर। जीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं की 8वीं बरसी पर आज कांग्रेस पार्टी ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस भवन में जीरम घाटी श्रद्धाजंलि दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेस नेताओं ने हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धाजंलि दी। वहीं कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर नेताओं को श्रद्धां​जलि दी। 

ये भी पढ़ें: भाटापारा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 आरोपी गिरफ्तार, पोर्न वीडियो डाउनलोड कर करते थे शेयर

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। CM भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि जीरम की घटना राजनीतिक, अपराधिक षड्यंत्र है, राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए SIT का गठन किया है, हम तो जांच करना चाहते है लेकिन NIA इसमे सहयोग नहीं कर रही है। अपने उद्बोधन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 8 साल बाद भी हमारे नेताओं को आज तक न्याय नहीं मिला। 

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने ‘टूलकिट’ पर रमन सिंह और RSS को घेरा, ट्वीट कर कहा- ‘सं…

उधर रायगढ़ में भी मंत्री उमेश पटेल ने नंदेली में अपने पिता नंदकुमार और भाई दिनेश पटेल की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि जीरम हमले में अब तक न्याय नहीं मिला, नक्सली घटना है या राजनीतिक हस्तक्षेप अब तक खुलासा नहीं हुआ, घटना में पॉलिटिकल इन्वालमेंट की संभावना है, केंद्र जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, NIA ने जांच में रोक लगा रखी है, जांच में देरी से साक्ष्य प्रभावित हो रहे है, SIT जांच हो न्याय तो मिल सकेगा। न्याय प्रणाली पर उन्हें पूरा भरोसा है। 

ये भी पढ़ें: ‘यास’ का असर, तेज चल रहीं हवाएं, ओडिशा के तट से टकराएगा.. कई राज्यो…

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=315&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F534805770874856%2F&show_text=false&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

 
Flowers