नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं, राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि कल ही राहुल गांधी ने बंगाल में होने वाली सभी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था।
हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी।
इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें।
देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है। https://t.co/vgbkiDTVVU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 20, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी। इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें। देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है।
Read More: आर्थिक गतिविधियों पर रोक से हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे कारोबार: आरएआई
Wishing Shri @RahulGandhi ji a full & swift recovery from COVID-19.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 20, 2021
वहीं, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आपके जल्द स्वास्थ होने की कामना करता हूं। इससे पहले पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा है कि आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Read More: बड़ी राहतः जिले में चार दिन के भीतर 14 हजार 075 मरीजों ने दी कोरोना को मात, देखिए आंकड़ें