आज एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, पंच-सरपंच व किसान सम्मेलन में होंगे शामिल | CM Bhupesh Bagel will Visit Sukma Today

आज एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, पंच-सरपंच व किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

आज एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, पंच-सरपंच व किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: November 7, 2019 12:31 am IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भूपेश बघेल सुकमा प्रवास पर रहेंगे। यहां वे बस्तरवासियों को कई सौगात देंगे। बस्तर प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल 83 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भूपेश बघेल सुबह 10.30 बजे विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।

Read More: नवजोत सिंह सिद्धू को अकेले पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं, करतारपुर गलियारे के उद्घाटन में जाने मांगी थी मंजूरी

ये है शड्यूल
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सवेरे 10.30 बजे विमान द्वारा रवाना
11.10 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे
11.50 बजे सुकमा पहुंचेंगे
दोपहर 12.50 बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।शाम 4.45 बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।

Read More: सहायक अधीक्षक के रिक्त पद के लिए याचिका दायर, वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिए जाने की मांग

मुख्यमंत्री सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 85 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 28 विकास कार्यों का लोकार्पण और 83 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Read More: कीटनाशक युक्त घास खाने से 15 गायों की मौत, दो दर्जन से अधिक मवेशियों की हालत गंभीर

बघेल जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें कोकराल से पुसपाल मार्ग पर बारुनदी में 5 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल, 8 करोड़ रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर, 11 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से सुकमा में निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर भवन, 3 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से छिन्दगढ़़, कोडरीपाल, पुसपाल, तोंगपाल, लेदा, गादीरास, केरलापाल, कोर्रा, चिन्तागुफा, मुण्डपल्ली, कुकानार और कोण्टा में निर्मित सहकारिता गोदाम, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन, 2 करोड़ 17 लाख 16 हजार रुपए की लागत से पुसपाल में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र और 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से एर्राबोर में निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शामिल है।

Read More: सूदखोरों से परेशान परिवार ने दी आत्महत्या की चेतावनी, न्याय की गुहार के बाद गृहमंत्री ने दिए एसपी को कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे, उनमें 10 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से सुकमा में आदर्श महाविद्यालय का निर्माण, सुकमा में 4 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत के फुड पार्क, मारोकी, मानकापाल, पोंगाभेज्जी, बड़े गुरवे, बाड़नपाल, कांकेरलंका, कनकापाल, गोलापल्ली, आगरगट्टा, कांजीपानी, कोर्रा, गगनपल्ली, गंजेनार, गोरखा, हमीरगढ़ में लगभग 6 करोड़़ रुपए की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय सुकमा में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के ट्रांजिस्ट हॉस्टल, रोकेल में फूल नदी पर 2 करोड़ रुपए की लागत के डायवर्सन कार्य, छिंदगढ़ और गंजेनार में 8 करोड़ रुपए की लागत के समूह जल प्रदाय योजना, 49 लाख 66 हजार रुपए की लागत से पोलमपल्ली के आश्रिम ग्राम इत्तागुड़ा, पातापारा, बरदेलतोंग में नलजल योजना, 2 करोड़ 47 लाख 84 हजार रुपए की लागत केे गोरली नदी व्यपवर्तन योजना के कार्य शामिल हैं।

Read More: सहायक अधीक्षक के रिक्त पद के लिए याचिका दायर, वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिए जाने की मांग