सीएम भूपेश 10 को नारायणपुर और बीजापुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 11 को लौटेंगे राजधानी | CM Bhupesh 10 to be included in programs in Narayanpur and Bijapur

सीएम भूपेश 10 को नारायणपुर और बीजापुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 11 को लौटेंगे राजधानी

सीएम भूपेश 10 को नारायणपुर और बीजापुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 11 को लौटेंगे राजधानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 10:55 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को नारायणपुर और बीजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को नारायणपुर में पूर्वान्ह 11.30 बजे फूलझाडू प्रोसेसिंग केन्द्र का अवलोकन करेंगे तथा 11.45 बजे मलखम्ब प्रदर्शन एवं मलखम्ब अकादमी के खिलाडि़यों से मुलाकात के बाद दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे बीजापुर जिले के पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे।

पढ़ें- जब गांव की महिलाओं ने कहा आपको सब्जी खिलाएंगे..मंत्री डहरिया भी मुस्कुराए और मान ली बात, सीईओ को फोन लगाकर पूरी की ग्रामीणों की मांग

मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे बीजापुर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण तथा स्कूल परिसर का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 मिनी स्टेडियम बीजापुर में आम सभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और हितग्राहियों को सामग्री वितरण करने के साथ ही ‘‘मनवा‘‘ बीजापुर लोगो का विमोचन भी करेंगे।

पढ़ें- शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत, 6 लोगों की तबियत …

मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे महादेव तालाब बीजापुर का अवलोकन करेंगे और 4 बजे नगर पालिका बीजापुर गौठान पहुंचकर वहां विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेंगे। शाम 4.35 बजे मुख्यमंत्री लोहा डोंगरी पार्क का अवलोकन करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 से 6.30 बजे के दौरान मुख्यमंत्री बघेल सर्किट हाउस बीजापुर में विभिन्न संगठन प्रमुख।

पढ़ें- 2 सालों में उद्योगों की स्थापना के लिए 104 एमओयू, 4…

समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधिगण, युवा प्रतिनिधिमण्डल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। तत्पश्चात वे सर्किट हाउस बीजापुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।  मुख्यमंत्री बघेल अगले दिन 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड बीजापुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।