सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, रायगढ़ दौरे को आगे बढ़ाने का आग्रह, 8 से शुरू हो रहा बजट सत्र | CM Baghel writes letter to PM Modi

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, रायगढ़ दौरे को आगे बढ़ाने का आग्रह, 8 से शुरू हो रहा बजट सत्र

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, रायगढ़ दौरे को आगे बढ़ाने का आग्रह, 8 से शुरू हो रहा बजट सत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 7, 2019/6:42 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके रायगढ़ दौरे को आगे बढ़ाने की गुजारिश की है। दरअसल आठ फरवरी से  राज्य का बजट सत्र शुरू होेने जा रहा है। लिहाजा सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री के दौरे पर खुशी जाहिर करते हुए उनसे दौरे को आगे बढ़ाने का निवेदन किया है। 

पढ़ें-मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश की शुभ घड़ी, पूजा पाठ के बाद गुरुवार को बघेल करेंगे गृह प्रवेश

सीएम बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरी इच्छा है कि आपके छतीसगढ़ प्रवास के दौरान मैं आपके स्वागत के लिए उपस्थित रहूं। इसी दिन 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है और मुझे सत्र के प्रथम दिवस 8 फरवरी को राज्य के वित्त मंत्री के हैसियत से राज्य शासन का बजट सदन में प्रस्तुत करना है।

पढ़ें-बीजेपी का सरकार पर बदलापुर की राजनीति का आरोप, …

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि आपका प्रवास और बजट प्रस्तुत होने की तिथि एक ही दिन होने के कारण दोनों दायित्वों के निर्वहन में व्यवहारिक कठिनाइयां आ रही है । मुख्यमंत्री ने इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ प्रवास की प्रस्तावित तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।