सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की दी शुभकामनाएं | CM Baghel wishes the people of Rakshabandhan festival

सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की दी शुभकामनाएं

सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की दी शुभकामनाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: August 2, 2020 11:00 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों के सुख,समृद्ध और खुशहाली की कामना की है।

पढ़ें- अंतरिक्ष से धरती पर लौट रहे दोनों अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट्स, इतिहास रचने.

आज यहां रक्षाबंधन त्यौहार की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण और अनोखा त्यौहार है जो भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते की खूबसूरती को बयां करता है । इस दिन बहनें अपने भाइयों की मंगल कामना करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई, बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।

पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक हरकत, पड़ोसी देश के सीमावर्ती शहर में दागे रॉकेट…

उन्होंने कहा कि,सभी को इस दिन महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे आना चाहिए।

पढ़ें- ‘लोग तो रोज मरते हैं, डरने की क्या बात है, सामना करो’, कोरोना पर ब्…

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा मानको के पालन में ही असल सुरक्षा निहित है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग सोशल और फिजिकल दूरी के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं और मास्क अवश्य पहनें ।

 
Flowers