छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल 'दाई-दीदी' क्लीनिक, 19 को शुभारंभ करेंगे सीएम बघेल | CM Baghel will inaugurate Dai-Didi clinic on 19th

छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल ‘दाई-दीदी’ क्लीनिक, 19 को शुभारंभ करेंगे सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल 'दाई-दीदी' क्लीनिक, 19 को शुभारंभ करेंगे सीएम बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: November 18, 2020 11:12 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मती इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक होगी। क्लीनिक की गाडि़यों में केवल महिला मरीजों को ही निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

पढ़ें- अमित जोगी ने जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, एससी न…

दाई-दीदी क्लीनिक गाडि़यों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे। इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल कल प्रदेशवासियों को देंगे ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी नेचर सफारी मोहरेंगा’ की सौगात, 555 ह…

इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की जा रही है। इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा होगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की अधिसूचना जारी, 21 से 30 दिसंबर तक…

महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

पढ़ें- सीएम भूपेश 19 को करेंगे टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का भूमिपूजन, 4…

गौरतलब है कि जनरल क्लीनिक में महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष और काउंसलर नहीं होने से महिलाएं परिवार नियोजन के साधन, कॉपर-टी निवेशन, आपातकालीन पिल्स की उपलब्धता, गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन परामर्श, एसटीडी परामर्श में शर्म का अनुभव करती है। इस महिला क्लीनिक में डेडीकेटेड महिला स्टाफ होने से अब इस प्रकार के परामर्श निःसंकोच ले सकेंगी।

 
Flowers