सीएम बघेल आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे, तय कार्यक्रम का शेड्यूल.. देखिए | CM Baghel will be on a tour of Balod district today, schedule of schedule .

सीएम बघेल आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे, तय कार्यक्रम का शेड्यूल.. देखिए

सीएम बघेल आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे, तय कार्यक्रम का शेड्यूल.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: March 13, 2020 2:58 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आज बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के दौरे पर रहेंगे। डड़हारी गांव में हरदिया समाज की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। सीएम बघेल दोपहर 2 बजे डड़हारी जाएंगे और लगभग एक घण्टे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। विवाह कार्यक्रम में 57 जोड़े विवाह सूत्र में बधेंगे।

बता दें कि इस समाज के लोग चाहे अमीर हो या गरीब सामूहिक मंडप में ही शादी करते हैं। दहेज मुक्त व फिजूल खर्च मुक्त शादी को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले तीन सालों से ये आयोजन समाज द्वारा किया जा रहा है ।

 
Flowers