IBC24 के खास आयोजन THANK YOU CM में शिरकत करेंगे सीएम बघेल, रविवार सुबह 11 बजे से सीधा प्रसारण | CM Baghel will attend IBC24's special event THANK YOU CM

IBC24 के खास आयोजन THANK YOU CM में शिरकत करेंगे सीएम बघेल, रविवार सुबह 11 बजे से सीधा प्रसारण

IBC24 के खास आयोजन THANK YOU CM में शिरकत करेंगे सीएम बघेल, रविवार सुबह 11 बजे से सीधा प्रसारण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: December 19, 2020 4:29 pm IST

रायपुर। अब बात आज होने वाले हमारे ख़ास आयोजन THANK YOU CM..की…छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हमारा ये खास इवेंट रायपुर में होने जा रहा है..जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया विशेष तौर पर शिरकत करेंगे ।

सीएम और तमाम मंत्रीगण अपनी दो साल की उपलब्धियों और अगले तीन साल की योजनाओं का रोडमैप जनता के सामने रखेंगे..वहीं योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राही भी सीएम को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजन में मौजूद होंगे । THANK YOU CM का सीधा प्रसारण आप अपने पसंदीदा चैनल IBC24 पर सुबह 11 बजे से लगातार देख पाएंगे ।

 

 
Flowers