सीएम बघेल ने राज्यपाल के सुपेबेड़ा दौरे का किया स्वागत, बोले- समस्या से भारत सरकार को भी कराए अवगत | CM Baghel welcomed the Governor's visit to Supebheda

सीएम बघेल ने राज्यपाल के सुपेबेड़ा दौरे का किया स्वागत, बोले- समस्या से भारत सरकार को भी कराए अवगत

सीएम बघेल ने राज्यपाल के सुपेबेड़ा दौरे का किया स्वागत, बोले- समस्या से भारत सरकार को भी कराए अवगत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 19, 2019 6:41 am IST

रायपुर। सुपेबेड़ा में किडनी मरीजों की समस्या किसी से छुपी नहीं है। राज्यपाल के सुपेबेड़ा दौरे पर जाने की इच्छा का सीएम बघेल ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि मैं राज्यपाल के बयान से हतप्रभ हूं, हम सभी को सुपेबेड़ा की चिंता है।

पढ़ें- बस्तर के आदिवासियों को लेकर कवासी लखमा ने कह डाली ऐसी बात, सियासी ग…

राज्यपाल वहां जाना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। सीएम ने आगे कहा है कि सुपेबेड़ा से आने के बाद राज्यपाल भारत सरकार को भी इस समस्या से जरूर अवगत कराएं।

पढ़ें- किडनी पीड़ितों के लिए सुपेबेड़ा में शनिवार को लगाया जाएगा हेल्थ ​कै…

बता दें राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सुपेबेड़ा में किडनी मरीजों की लगातार हो रही मौत पर चिंता जताते हुए वहां जाने की बात कही थी। साथ ही ये बयान भी दिया था कि हेलीकॉप्टर मिले तो ठीक हैं, नहीं तो वे सड़क मार्ग से जाएंगी। सीएम ने राज्यपाल के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें- मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया पुल, दीवारों की कलाकृति देखते रहे जाते हैं लोग

नशे में धुत शिक्षक

 
Flowers