रायपुर: सीएम भूपेश बघेल कल यानि 28 फरवरी को असम दौरे पर जाएंगे। असम प्रवास के दौरान सीएम बघेल बंगाल में आयोजित कांग्रेस की रैली में शामिल होंगे। बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। मतगणना सभी राज्यों में दो मई को होगी।
Read More: Sovereign Gold bond: 4,612 रुपए में मिलेगा सोना, 1 मार्च से शुरू होगी सेल
इस दौरान सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि असम और प.बंगाल में कई चरणों में वोटिंग होगी। बंगाल में 8 और असम में 3 चरणों में चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग के फैसले से लोग संतुष्ट नहीं है। EVM से वोटिंग पर CM बघेल ने कहा कि EVM को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं,
लोगों को EVM पर विश्वास नहीं है।
इससे पहले उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के पत्रजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए CM भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलनकारियों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मेरे पत्र लिखने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, जो कि प्रजातंत्र के लिए घातक है।
Read More: कुएं में मिली दो नाबालिग लड़कियों की लाशें, शुक्रवार से थीं लापता