सीएम बघेल ने 'टूलकिट' पर रमन सिंह और RSS को घेरा, ट्वीट कर कहा- 'संघ दीक्षा अब न आएगी काम' | CM Baghel surrounds Raman Singh and RSS on 'toolkit'

सीएम बघेल ने ‘टूलकिट’ पर रमन सिंह और RSS को घेरा, ट्वीट कर कहा- ‘संघ दीक्षा अब न आएगी काम’

सीएम बघेल ने 'टूलकिट' पर रमन सिंह और RSS को घेरा, ट्वीट कर कहा- 'संघ दीक्षा अब न आएगी काम'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 25, 2021 6:19 am IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। ‘टूलकिट’ पर लगातार भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अब रमन सिंह और आरएसएस पर निशाना साधा है। 

पढ़ें- 7 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, समान काम

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सांच को आंच नहीं’ ट्विटर ने रमन सिंह के कथित टूलकिट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया है। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है, ऐसी संघ शिक्षा अब काम न आएगी’। आपको बता दें देशभर में टूलकिट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच तकरार जारी है। 

पढ़ें- ‘यास’ का असर, तेज चल रहीं हवाएं, ओडिशा के तट से टकराएगा.. कई राज्यों में अलर्ट

क्या है टूलकिट?

दरअसल, टूलकिट को अगर हम आसान भाषा में समझें तो ये एक प्रकार का गूगल डॉक्यूमेंट होता है। जिसमें विस्तार से किसी खास मुद्दे के बारे में बताया जाता है। ताकी लोग उसे पढ़कर आसानी से समझ सकें कि आखिर देश या समाज में जो ज्वलंत मुद्दा चल रहा है वह क्यों चल रहा है। साथ ही साथ इसमें ये भी बताया जाता है कि अगर कोई समस्या है तो इसके समाधान के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं।

पढ़ें- प्रकाश सांखला के घर पर IT की दबिश, चैंबर ऑफ कॉमर्स …

इस किट में एक्शन प्वाइंट्स लिखे जाते हैं। ताकि कोई भी इंसान उसको फॉलो करके आंदोलन के साथ जुड़ सकता है। खासकर टूलकिट का इस्तेमाल सोशल मीडिया के लिए किया जाता है। इसमें कैंपेन स्ट्रैटजी के अलावा किसी आंदोलन या प्रदर्शन को कैसे किया जाए इसके तहत जानकारी दी जाती है। दुनिया में इस वक्त कई आंदोलन चल रहे हैं। इन सभी आंदोलनों को टूलकिट के माध्यम से ही चलाया जा रहा है। चाहे वो ब्लैक लाइव्स मैटर हो या अमेरिका का एंटी-लॉकडाउन प्रोटेस्ट सभी आंदोलन में टूलकिट का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें- राजधानी में ऑड-ईवन, लेफ्ट-राइट पैटर्न फॉर्मूला खत्म…

किसान आंदोलन में पहली बार हुई चर्चा

भारत में पहली बार टूलकिट की चर्चा किसान आंदोलन के दौरान हुई थी। जब बेंगलुरू की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक बार फिर से टूलकिट चर्चा में है। इस बार बीजेपी ने कांग्रेस पर कथित रूप से टूलकिट जारी करने और पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए कोरोना महामारी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें- फोम और ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू, 100 फ…

भाजपा के इस आरोप के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अहिरे ने बताया कि ट्विटर पर बीजेपी नकली टूलकिट का प्रचार कर रही है और इसका श्रेय AICC अनुसंधान विभाग को दे रही है। ऐसे में पार्टी ने जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है। कांग्रेस के इस FIR के बाद टूलकिट एक बार फिर से चर्चा में है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये टूलकिट क्या है?

 

 
Flowers