सीएम बघेल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बात, युवती ने कहा कि यहां मिले सहयोग से बढ़ा हौसला | CM Baghel spoke to the girl who was cured of Corona infection, the girl said that the support found here encouraged her

सीएम बघेल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बात, युवती ने कहा कि यहां मिले सहयोग से बढ़ा हौसला

सीएम बघेल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बात, युवती ने कहा कि यहां मिले सहयोग से बढ़ा हौसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: April 5, 2020 2:14 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल जाना। युवती ने बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। घर में गाईड लाईन के अनुसार क्वरेंटाईन का पालन कर रही है। युवती ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां मेडिकल टीम और राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिला। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है।

पढ़ें- मेडिकल स्टाफ ने किया PPE किट लेन से इनकार, कहा- WHO के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं

युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके तीन दोस्त कोरोना से पीडित थे, लेकिन वह सबसे पहले ठीक हुई। तीन दोस्त में एक चंडीगढ़ और एक बंगाल में एडमिट हुए थे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में दस में से सात कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए है। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 70 है। राज्य में कोराना मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से हो रही है। इससे देश ही नहीं पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।

पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले बढ़े, 48 लाख रुपए का अवैध शरा.

युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार मिले सहयोग से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ी। इसके लिए युवती ने उनके प्रति आभार भी जताया। युवती ने कहा कि आपसे बातचीत कर मेरा हौसला बढ़ गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि कोरोना से संक्रमित तीन मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर लौट जाएंगे।

 
Flowers