सीएम बघेल ने शेयर किया फोटो, 'बढ़ौना' करते नजर आए पत्नी और बेटे  | CM Baghel shared photo, wife and son seen doing 'badhauna'

सीएम बघेल ने शेयर किया फोटो, ‘बढ़ौना’ करते नजर आए पत्नी और बेटे 

सीएम बघेल ने शेयर किया फोटो, 'बढ़ौना' करते नजर आए पत्नी और बेटे 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 5, 2020/2:44 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम लागातार कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ की तीज- त्योहार और परंपराओं को मानते हुए अपने परिवारजनों की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर करते हैं।

 

पढ़ें- केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ और धान खरीदी को लेकर किसानों का प्रदर्शन आज, चक्काजाम से आवागमन होंगी बाधित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की मान्य परंपरा से संबंधित एक फ़ोटो शेयर किए है,जिसमें उनकी धर्मपत्नी और बेटे फसलों की लुआई का काम पूरा होने के बाद “बढ़ौना” करते हुए दिखाई दे रहें है।

पढ़ें- बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसा है मासूम, 45 फीट तक खुदाई पूरी.. रेस्क्यू अब भी जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ट्वीट उस समय किया जब वे बुधवार को बिहार के चुनावी दौरे पर थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा मैं चुनाव प्रचार के लिए इस समय बिहार में हूं।

पढ़ें- त्यौहार के मौके पर कर्मचारियों को तोहफा, दस हजार रु…

हमारे छत्तीसगढ़ में खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद कटाई को अंतिम रूप देना “बढ़ौना” कहा जाता है। सीएम ने लिखा कि “बढ़ौना” की परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा होती है। आज मेरी धर्मपत्नी और मेरे बेटे ने इसे पूर्ण कर तस्वीरें भेजी हैं।