सीएम बघेल ने छात्र के ट्वीट का दिया जवाब, बोले- 'बेटा अभी घर मत जाओ, जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो, कोई दिक्कत हो तो बताओ' | CM Baghel replied to the student's tweet

सीएम बघेल ने छात्र के ट्वीट का दिया जवाब, बोले- ‘बेटा अभी घर मत जाओ, जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो, कोई दिक्कत हो तो बताओ’

सीएम बघेल ने छात्र के ट्वीट का दिया जवाब, बोले- 'बेटा अभी घर मत जाओ, जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो, कोई दिक्कत हो तो बताओ'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: April 10, 2020 5:46 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल कोरोना वायरस के संक्रमणर के चलते दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों, कर्मचारियों और प्रदेश के लोगों के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। ऐसे किसी छात्र ने सीएम बघेल को ट्वीट किया था।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 1…

लकी नाम के छात्र ने अपने फंसे होने की बात सीएम बघेल को ट्वीट कर लिखा था। छात्र ने ट्वीट किया था कि ‘सर हम लोग को घर जाना है, क्या करें कुछ तो रिप्लाई कीजिए सर’

पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में नहीं.

 

इस पर सीएम ने लकी के ट्वीट का जवाब दिया और उसके ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बेटा अभी घर मत जाओ। जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो। इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यकरहै। कोई दिक्कत हो तो सूचित करना।’

पढ़ें- ग्राम जुड़गा और चारपारा की उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल सीएम बघेल हर किसी दरकार सुन रहे हैं। साथ ही जो हो सके हर संभव मदद शासन-प्रशासन की ओर से पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

 
Flowers