रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल कोरोना वायरस के संक्रमणर के चलते दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों, कर्मचारियों और प्रदेश के लोगों के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। ऐसे किसी छात्र ने सीएम बघेल को ट्वीट किया था।
पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 1…
Sir humlog ko ghar jana hai kya kare kuch to replay kijiye sir
— Mr Lucky (@MrLucky57961087) April 10, 2020
लकी नाम के छात्र ने अपने फंसे होने की बात सीएम बघेल को ट्वीट कर लिखा था। छात्र ने ट्वीट किया था कि ‘सर हम लोग को घर जाना है, क्या करें कुछ तो रिप्लाई कीजिए सर’
पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में नहीं.
बेटा अभी घर मत जाओ। जहाँ हो वहीं रहो, पढ़ाई करो।
इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है।
कोई दिक्कत हो तो सूचित करना। https://t.co/xj53yqUDn0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2020
इस पर सीएम ने लकी के ट्वीट का जवाब दिया और उसके ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बेटा अभी घर मत जाओ। जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो। इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यकरहै। कोई दिक्कत हो तो सूचित करना।’
पढ़ें- ग्राम जुड़गा और चारपारा की उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दरअसल सीएम बघेल हर किसी दरकार सुन रहे हैं। साथ ही जो हो सके हर संभव मदद शासन-प्रशासन की ओर से पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।