छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में तीसरी बार देश में नंबर-1 बनाने सीएम बघेल ने जारी किया एंथम, शंकर महादेवन ने दी है आवाज | CM Baghel releases cleanliness anthem to make Chhattisgarh number-1 in cleanliness for the third time in the country

छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में तीसरी बार देश में नंबर-1 बनाने सीएम बघेल ने जारी किया एंथम, शंकर महादेवन ने दी है आवाज

छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में तीसरी बार देश में नंबर-1 बनाने सीएम बघेल ने जारी किया एंथम, शंकर महादेवन ने दी है आवाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: March 21, 2021 9:18 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ राज्य का स्वच्छता ऐंथम ‘स्वच्छ बने हे छत्तीसगढ़ हा, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ जारी किया। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक एवं संगीतकार शंकर महादेवन ने इस ऐंथम में अपनी आवाज दी है।

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली एम्स में भर्ती

भारत सरकार द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-21’ में तीसरी बार नंबर वन के पायदान पर पहुंचने के लिए राज्य शहरी एवं विकास अभिकरण द्वारा राज्य का स्वच्छता ऐंथम बनाया गया है। इस ऐंथम के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि राज्य के नागरिकों के योगदान से ही छत्तीसगढ़ स्वच्छता का ताज तीसरी बार हासिल कर सकेगा।

पढ़ें-  किसानों, गरीबों, मजदूरों की मदद में सबसे आगे है छत्…

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को पिछ्ले दो वर्षों के स्वच्छ सर्वेक्षण 19 एवं 20 में देश का स्वच्छ्तम राज्य निरुपित किया गया है।

पढ़ें- 23 मार्च को थम जाएगा पूरा प्रदेश, सुबह-शाम गूंजेगी …

तीसरी बार भी ऐसी ही उपलब्धि हासिल करने के लिए ऐंथम जारी किए जाने के अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने दायित्वों का पालन करने का आह्वान किया है।

 

 
Flowers