सीएम बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार तुषारकांति बोस के निधन पर किया शोक व्यक्त | CM Baghel mourns the death of senior journalist Tushakanti Bose

सीएम बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार तुषारकांति बोस के निधन पर किया शोक व्यक्त

सीएम बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार तुषारकांति बोस के निधन पर किया शोक व्यक्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: October 8, 2020 12:04 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक दण्डकारण्य समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक तुषारकांति बोस के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स ने कान्हा के एक रिसॉर्ट म…

बोस कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। जगदलपुर के महारानी अस्पताल में आज दोपहर उनका निधन हो गया।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब केस में प्रमुख संचालकों की नहीं हुई गिरफ्तारी, नमित जैन, चंपालाल …

मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय तुषारकांति बोस के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पढ़ें- स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, राज्योत्सव में नहीं होगा बड़ा आयोजन और बस …

मुख्यमंत्री ने कहा है कि तुषारकांति बोस लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बस्तर क्षेत्र में उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जन सरोकार को आगे बढ़ाया तथा वे जन हितैषी पत्रकारिता के आजीवन पक्षधर रहे।

 
Flowers