सीएम बघेल ने जोगीसार के जैतरणी नाला पर 4.99 करोड़ की लागत के भू-जल संरक्षण कार्य का किया लोकार्पण | CM Baghel inaugurated ground water conservation work costing Rs 4.99 crore at Jaitarni water stream in Jogisar

सीएम बघेल ने जोगीसार के जैतरणी नाला पर 4.99 करोड़ की लागत के भू-जल संरक्षण कार्य का किया लोकार्पण

सीएम बघेल ने जोगीसार के जैतरणी नाला पर 4.99 करोड़ की लागत के भू-जल संरक्षण कार्य का किया लोकार्पण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : January 6, 2021/10:00 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे प्रदेश के नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की ग्राम पंचायत जोगीसार पहुंचे और उन्होंने यहां कैम्पा मद से नरवा विकास योजना के अंतर्गत जैतरणी नाला पर 36 लाख 53 हजार रुपये की राशि से निर्मित स्टाप डेम का निरीक्षण किया।

पढ़ें- रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा गिरफ्तार, भूमि खरीद…

बघेल नेे इस अवसर पर नरवा विकास योजना के तहत जैतरणी नाला पर ही 4 करोड़ 99 लाख रुपये की राशि के कराए गए भूजल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने जिला ग्रंथालय भवन का किया लोकार्पण…

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, लोकसभा सांसद मती ज्योत्सना महंत तथा राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल मौजूद थे।