सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन 12 कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान.. देखिए | CM Baghel honors Corona Warriors on Independence Day

सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन 12 कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान.. देखिए

सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन 12 कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: August 15, 2020 7:08 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में 12 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।

पढ़ें- आतंकवाद और विस्तारवाद को देश मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, लाल किले के प…

पुलिस मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के सभी कोरोना वारियर्स का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में डॉक्टरों, नर्सो और चिकित्सा सेवा तथा सफाई सहित अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना पीड़ितों का उपचार किया और लगातार कर रहे हैं। चिकित्सा बिरादरी ने यह साबित किया है कि वे वास्तव में धरती के भगवान हैं। मैं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

पढ़ें- गलवान घाटी में 17 से 20 घंटों तक जवानों ने लड़ी थी लड़ाई, हिंसक झड़…

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की भयंकर त्रासदी के दौरान नागरिक सेवाओं, पानी, बिजली, सफाई, कानून व्यवस्था जैसी अत्यावश्यक सेवाओं में लगे पुलिस बल विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा निजी तौर पर सेवा कर रहे लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। प्रदेश के लोगों ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय तथा अमीर-गरीब की सीमाओं से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए पूरी संवेदनशीलता और साहस का परिचय दिया।

पढ़ें- कोरोना काल में मीट खाना सुरक्षित है? लोगों के जहन म..

ऐसे लोगों की संख्या हजारों में हैं, जिनमें से प्रतीक स्वरूप कुछ लोगों का सम्मान समारोह में किया जा रहा है। वास्तव में यह सम्मान संकट के दौर में हमारी एकजुटता का भी सम्मान है। मैं अपनी ओर से सरकार की ओर से और प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से सभी कोरोना वारियर्स का अभिनंदन करता हूॅ।

पढ़ें- देश में 1 या 2 नहीं 3-3 कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग, लाल किले की प्राचीर से पी.

मुख्य समारोह में पुलिस विभाग के उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, निरीक्षक भरत बरेठ और आरक्षक उत्तम ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मेडिकल ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी कोविड केयर सेंटर रायपुर डॉ. अविनाश चतुर्वेदी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर-25 राखी नवा रायपुर के पवन कुमार साहू।

पढ़ें- NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में फहराया तिरंगा, गलवान घाटी …

शहरी कार्यक्रम प्रबंधक स्वतंत्र रहंगडाले, नगरपालिक निगम रायपुर जोन क्रमांक 2 के प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवानिया, जोन क्रमांक 4 के प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर सुमीत दीप, जोन क्रमांक 1 की सफाई कामगार मती सुकांती सोनी, जिला कार्यालय नायब तहसीलदार रायपुर प्रमोद पटेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर अतुल दुबे और जिला पंचायत कार्यालय रायपुर के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा को सम्मानित किया गया।

 

 

 

 
Flowers