रायपुर। सीएम बघेल ने जन चौपाल के जरिए बिजली की चपेट में आने घायल मासूम विराट को तीन लाख रूपए की आर्थिक मदद दी है। हाल में अमलीडीह में विराट बिजली की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। जन चौपाल के जरिए विराट के पिता ने सीएम बघेल से मदद की गुहार लगाई थी। सीएम बघेल ने तत्काल तीन लाख रूपए की आर्थिक मदद दी है।
पढ़ें- राजधानी में फिर चोरों का धावा, पॉश कॉलोनी के कई घरों को बनाया निशाना, कीमती सामानों के साथ सीसीटी…
बता दें सीएम बघेल ने बुधवार से सिविल लाइन स्थित अपने निवास में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कर रहे हैं। जन चौपाल हर सप्ताह नियमित रूप से सीएम आवास में आयोजित किया जा रहा है। सीएम ने इसे आम नागरिकों से भेंट-मुलाकात ‘जन चौपाल’ का नाम दिया है।
पढ़ें- बिग बाजार स्टोर में जमकर हंगामा, ऑफर रेट का झांसा देकर तय कीमत में …
निगम में उछाला गया कीचड़.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HiskWVV43oA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>