सीएम बघेल ने जशपुर को दी 792 करोड़ 86 लाख की लागत वाले 196 विकास कार्याें की सौगात | CM Baghel handed over 196 development works worth Rs 792 crore 86 lakh to Jashpur

सीएम बघेल ने जशपुर को दी 792 करोड़ 86 लाख की लागत वाले 196 विकास कार्याें की सौगात

सीएम बघेल ने जशपुर को दी 792 करोड़ 86 लाख की लागत वाले 196 विकास कार्याें की सौगात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: December 4, 2020 8:54 am IST

जशपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के प्रवास के दौरान रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 792 करोड़ रूपए 86 लाख रूपए की लागत के 196 विभिन्न विकास कार्याें की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने इनमें से 655 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 94 कार्याें का भूमिपूजन और 137 करोड़ रूपए की लागत के 102 कार्याें का लोकार्पण किया।

पढ़ें- बिजली बिल हाफ से अब तक 38.42 लाख उपभोक्ताओं की जेब …

बता दें दो दिवसीय जशपुर दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने आत्मनंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण भी किया। सीएम भूपेश छात्रों से भी रूबरू हुए। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे।

पढ़ें- जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटे में 4 और बच्चों की म…

इससे पहले जशपुर पहुंचने पर पुलिस लाइन हेलीपेड में सीएम बघेल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर खाघ और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक जशपुर विनय भगत।

पढ़ें- रायपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर बैठकों का दौर जारी,…

रायगढ विधायक प्रकाश नायक, धरमजयगढ़ विधायक लालजी सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ,कमिश्नर जिनेविवा किंडो, कलेक्टर महादेव कांवरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

 
Flowers