सीएम बघेल ने दिए अधिकारियों को निर्देश, सभा स्थलों की साज-सज्जा में न करें अनावश्यक खर्च | CM Baghel gave instructions to the officers, do not spend unnecessary expenditure in the decoration of gathering places

सीएम बघेल ने दिए अधिकारियों को निर्देश, सभा स्थलों की साज-सज्जा में न करें अनावश्यक खर्च

सीएम बघेल ने दिए अधिकारियों को निर्देश, सभा स्थलों की साज-सज्जा में न करें अनावश्यक खर्च

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: December 19, 2019 7:25 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को एक बार फिर मितव्ययता बरतने के निर्देश दिए है।

पढ़ें- सीएम बघेल का बयान, छत्तीसगढ़ी भाषा को सबसे ज्यादा सम्मान गुरू बाबा घ…

बघेल ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास के दौरान उन्होंने महसूस किया है कि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा में बड़ी राशि का व्यय होता है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में तापमान 7 डिग्री, बचने के ल…

उन्होंने कहा है कि भविष्य में उनके प्रवास के दौरान मण्डप, शामियाना और साज-सज्जा में अनावश्यक व्यय न किया जाए और मितव्ययता के साथ न्यूनतम आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

पढ़ें- दिल्ली में आज महिला सरपंच और सचिव होंगे सम्मानित, पीएम आवास योजना म…

मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव को संबंधितों को निर्देशित करने को कहा है।

पढ़ें- सरकारी भवनों, स्कूलों और आश्रम में लिख दिया सरकार विरोधी नारे, कलेक…

किसके वादों में कितना दम

 
Flowers