सीएम बघेल ने की फ्रोजन फूड GOELD की ई-लॉन्चिंग, कोरोना काल में गोयल ग्रुप ने दिया छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा | CM Baghel e-launching of GOELD frozen food

सीएम बघेल ने की फ्रोजन फूड GOELD की ई-लॉन्चिंग, कोरोना काल में गोयल ग्रुप ने दिया छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा

सीएम बघेल ने की फ्रोजन फूड GOELD की ई-लॉन्चिंग, कोरोना काल में गोयल ग्रुप ने दिया छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: June 9, 2020 6:43 am IST

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के लिए अहम दिन है। प्रदेश की पहली विश्वस्तरीय फ्रोजन फूड यूनिट का सीएम भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया है।  गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से रायपुर के बोरझरा में इस यूनिट की शुरुआत की गई है। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,987 नए पॉजिटिव केस मिले, 331 न…

पढ़ें- महिला के ऑफर में फंसे तीन व्यापारियों ने गवाएं 10 लाख 68 हजार, डेढ़.

मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल ने इसकी ई-लॉन्चिंग कर दी है। सीएम हाउस से सीएम बघेल ने ई-लॉन्चिंग कर इसकी शुरुआत की है। सीएम हाउस में गोयल ग्रुप के एमडी नरेंद्र गोयल, डायरेक्टर ऑफ गोयल ग्रुप संदीप गोयल के साथ IBC24 के एग्जीक्यूटिव एडिटर अंशुमान शर्मा भी मौजूद थे। आपको बता दें कि इस नई यूनिट के जरिए सौ फीसदी शाकाहारी.. रेडी टू कुक.. और ईट फ्रोजन फूड प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे।

पढ़ें- लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर लुका-छिपी खेलना बंद करे सरकार, कैबिनेट मंत्री ने स्थिति स्पष्ट करने की …

छत्तीसगढ़ में इस तरह का ये पहला प्रयास है। आप IBC24 चैनल और ‘गोल्ड’ के यूट्यूब चैनल पर आप इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

 
Flowers