सीएम बघेल ने मंत्री डहरिया से फोन पर चर्चा कर पूछा कुशलक्षेम, आज शाम बंगले में गिरी थी आकाशीय बिजली | CM Baghel discussed the phone with Minister Dahria and asked him

सीएम बघेल ने मंत्री डहरिया से फोन पर चर्चा कर पूछा कुशलक्षेम, आज शाम बंगले में गिरी थी आकाशीय बिजली

सीएम बघेल ने मंत्री डहरिया से फोन पर चर्चा कर पूछा कुशलक्षेम, आज शाम बंगले में गिरी थी आकाशीय बिजली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: May 8, 2020 1:25 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया से दूरभाष पर चर्चा कर उनके कुशलक्षेेम की जानकारी ली। डाॅ. डहरिया ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि राजधानी रायपुर में शाम को अचानक मौसम बदलने और तेज अंधड़ के साथ बारिश के दौरान उनके शंकरनगर स्थित निवास परिसर में आकाशीय बिजली गिरी। ईश्वर की कृपा रहीं कि इससे कोई अनहोनी नही हुई। बिजली गिरने से साॅट सर्किट के कारण परिसर की बिजली सप्लाई बंद हो गई।

Read More: लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, 3 फीट का दूल्हा और 4 फीट की दुल्हन ने लिए सात फेरे

गौरतलब है कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस वक्त डाॅ. डहरिया अपने निवास कार्यालय में शासकीय काम काज निपटा रहे थे। आकाशीय बिजली से किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।

Read More: औरंगाबाद रेल हादसे में जान गंवाने वाले 16 मजदूरों की हुई पहचान, देखिए नाम और पता

 
Flowers