सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ की दी बधाई | CM Baghel congratulates people of 'Christmas' festival

सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ की दी बधाई

सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को ‘क्रिसमस‘ की दी बधाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: December 24, 2020 2:53 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से मसीही समाज के लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने क्रिसमस के अवसर पर सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ लौटे हैं ब्रिटेन से 91 यात्री, 40 पहुंचे …

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में बघेल ने कहा कि प्रभु यीशु ने सभी मनुष्यों को परमपिता परमेश्वर की संतान बताते हुए समाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया।

पढ़ें- दिनभर चर्चा के बाद 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, 28…

प्रभु यीशु ने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षा मानवजाति को उच्च जीवन मूल्यों के साथ चलने और दीन-दुखियों की मदद के लिए प्रेरित करती रहेगी।

 
Flowers