रायपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। हालांकि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशानक रहा, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों और पार्टियों कों को बधाई दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके द्वारा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्रों, तमाम अनैतिक कोशिशों के बावजूद इन विधानसभा चुनावों में हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के मुद्दों पर डटे और अड़े रहे, विचलित नहीं हुए, योद्धा की तरह लड़े। हमें इस बात का गर्व है। पक्ष-विपक्ष के सभी विजेताओं को बधाई।
उनके द्वारा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्रों, तमाम अनैतिक कोशिशों के बावजूद इन विधानसभा चुनावों में हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के मुद्दों पर डटे और अड़े रहे, विचलित नहीं हुए, योद्धा की तरह लड़े। हमें इस बात का गर्व है।
पक्ष-विपक्ष के सभी विजेताओं को बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 2, 2021
पश्चिम बंगाल
पार्टी 292/292
टीएमसी 216
बीजेपी 75
लेफ्ट+ 0
अन्य 1
असम
पार्टी 126/126
बीजेपी+ 77
कांग्रेस+ 47
URF 0
अन्य 2
तमिलनाडु
पार्टी 234/234
AIADMK 78
डीएमके+ 156
MNM 0
अन्य 0
केरल
पार्टी 140/140
एलडीएफ 95
यूडीएफ 41
बीजेपी 1
अन्य 3
पुडुचेरी
पार्टी 25/30
कांग्रेस+ 6
बीजेपी+ 14
AMMK+ 0
अन्य 5