रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना को लेकर ट्वीट किया है। वहीं गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
Read More News: सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ये है नरेंद्र मोदी जी की उज्ज्वला योजना का अंधियारा पक्ष। चूल्हा दे दिया पर गैस भरवाने के लिए पैसों का इंतज़ाम करने की जगह उनकी जेबें खाली कर रहे हैं। असम के चाय बागानों की यह पीड़ा भाजपा के थोथे वादों से नहीं मिटेगी।
Read More News: आप की बात! वैक्सीनेशन…उम्र की सीमा क्यों?
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय असम में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस बीच एक ओर जहां मंच से केंद्र सरकार की तीखी आलोचना कर रहे वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं।
ये है नरेंद्र मोदी जी की उज्जवला योजना का अंधियारा पक्ष।
चूल्हा दे दिया पर गैस भरवाने के लिए पैसों का इंतज़ाम करने की जगह उनकी जेबें खाली कर रहे हैं।
असम के चाय बागानों की यह पीड़ा भाजपा के थोथे वादों से नहीं मिटेगी। @INCAssam https://t.co/Ob123nFXUb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2021
Read More News: हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा, नई जिम्मेदारी मिलने का दिया हवाला
अपने पोस्ट में सीएम बघेल ने समाचार न्यूज एजेंसी एनएनआई के ट्वीट पर रीट्वीट किया है। इस पोस्ट में असम के चाय श्रमिकों ने बढ़ती किमतों का लेकर अपनी मजबरी बताई है। जोरहाट में चाय श्रमिकों का कहना है कि वे बढ़ती कीमत के कारण एलपीजी सिलेंडर को रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं और जलाऊ लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं। एक कार्यकर्ता ने कहा कि “सरकार ने मुझे एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा दिया, लेकिन रिफिल के लिए मेरे पास कोई पैसा नहीं है। 3 महीने पहले चुल्हा पर स्विच किया था।”