राजधानी अस्पताल में आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के खाते में डाले गए 4-4 लाख रुपए, सीएम बघेल ने था किया ऐलान | CM Baghel announced Rs 4-4 lakh in the account of the family members of those killed in the fire in the Rajdhani hospital.

राजधानी अस्पताल में आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के खाते में डाले गए 4-4 लाख रुपए, सीएम बघेल ने था किया ऐलान

राजधानी अस्पताल में आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के खाते में डाले गए 4-4 लाख रुपए, सीएम बघेल ने था किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: April 26, 2021 10:43 am IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 17 अप्रैल 2021 को रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका रायपुर में घटित आगजनी की घटना में 6 मृतकों के परिजनों के लिए प्रत्येक मृतक परिवार को 4 लाख के मान से कुल 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Read More: कोरोना पीड़ित बल्दी बाई के बेहतर उपचार के CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भक्तशरण सोनकर पिता बरातू राम सोनकर उम्र 60 वर्ष दुर्गा चैक भाटागांव, रायपुर , श्रीमती देवकी सोनकर पति रामकुमार सोनकर उम्र 45 वर्ष, साकिन खट्टी मगरलोड, श्रीमती वन्दना जगमलानी पति दिलीप जगमलानी उम्र 43 वर्ष, निवासी बरेठपारा खैरागढ़ जिला- राजनांदगांव, रमेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 39 वर्ष निवासी मड़मड़ा जिला कवर्धा, ईश्वर राव पिता नारायण राव उम्र 53 वर्ष निवासी भिलाई, जी-07 केबिन चरौदा, जिला- दुर्ग, पी. भाग्यपिता पी. महेश उम्र 20 वर्ष, निवासी बुनियाद नगर, भनपुरी, रायपुर के परिजनों हेतु उक्त स्वीकृत राशि जिला प्रशासन के सम्बंधित खाते में जमा कर दी गई है।

Read More: हाईकोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से न हो मरीज की मौत, उद्योगपतियों से सामंजस्य बनाए सरकार, मरीजों को जल्द मिले जांच रिपोर्ट

Follow Us

Follow us on your favorite platform: