रायपुर। सीएम हाउस के बाहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel )ने लोगों के साथ हरेली का त्यौहार मनाया। बघेल ने गेड़ी की सवारी भी की। सीएम ने गेड़ी पर सवार होकर काफी देर तक लोगों के साथ मौजूद रहे (hareli tihar chhattisgarh)।
पढ़ें- DGP डीएम अवस्थी का निर्देश, कहा- वाहन चेकिंग के दौरान स्कूली बच्चों..
पढ़ें- किसान की बेटी ने यूरोप में लहराया परचम, कई पहलवानों को पछाड़ वर्ल्ड…
उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) , आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) , कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा (Satyanarayan Sharma) भी मौजूद रहे हैं। कवासी लखमा ने लाठी लेकर जमकर थिरके। सभी ने प्रदेशवासियों को हरेली की शुभकामनाएं दी है।
पढ़ें- नशे और अपराध के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा, अफीम और हथियार जब्त, 3 महिला सहित 12 लोग ह…
हरेल पर सीएम के दौरे का तय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 अगस्त को बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील के गनियारी पहुंचेंगे। वे गनियारी में ग्रामीण औद्योगिक संस्थान और मल्टी स्किल सेन्टर का लोकार्पण करेंगे।
पढ़ें- शराब के नशे में टुन्न प्रधान पाठक स्कूल में बैठे थे शर्ट खोलकर, फिर…
सीएम भूपेश बघेल गनियारी गांव से कार से रवाना होकर दोपहर 1 बजे ग्राम नेवरा पहुंचेंगे, और वहां गौठान का लोकार्पण कर हरेली त्यौहार कार्यक्रम में शामिल होंगे (CM bhupesh baghel On hareli tihar) । कार्यक्रम के बाद वे वापस ग्राम गनियारी जाएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम पाहंदा पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाहंदा गांव में गौठान का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे तेलीबांधा तालाब पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। (और Chhattisgarh News)
हरियाली अमावस्या की खास बातें
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
12 hours agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
14 hours agoनए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
16 hours ago