अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ, इन 4 ट्रेनों में जगह पाने के लिए ऑनलाइन लिंक और हेल्प लाइन नंबर...देखिए | Clearance of return from other states to Chhattisgarh, to get space in these 4 trains, see online link and help line number

अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ, इन 4 ट्रेनों में जगह पाने के लिए ऑनलाइन लिंक और हेल्प लाइन नंबर…देखिए

अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ, इन 4 ट्रेनों में जगह पाने के लिए ऑनलाइन लिंक और हेल्प लाइन नंबर...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 9, 2020 1:06 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में एप्लाई करना होगा।

ये भी पढ़ें:खरगोन में मिला एक और कोरोना मरीज, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हुआ

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस एप का लिंक जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही सफर की अनुमति होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चैथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल है।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 एसआई, 9 एएसआई और 1 टीआई का तबादला

इन 4 ट्रेनों के आने के समय और तिथि भी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार —
पहली ट्रेन पठानकोट से चांपा 12 मई को सुबह 9 बजे के पहले पहुंचेगी
दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से 11 मई को सुबह 9 बजे के पहले बिलासपुर पहुंचेगी
तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से 12 मई को सुबह 9 बजे के पहले बिलासपुर पहुंचेगी
चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से 13 मई को सुबह 9 बजे के पहले बिलसपुर पहुंचेगी

ये भी पढ़ें: अमित जोगी ने ट्वीट कर पिता की तबीयत को बताया गंभीर, अस्पताल में भर्…

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है-http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx
है। इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 9109849992,7587821800,7587822800,9685850444,9109283986 तथा 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है।

 
Flowers